समास (Compound Word )
समास :- जब दो या दो से अधिक पद बीच की विभक्ति को छोड़कर मिलते है,तो पदों के इस मेल को समास कहते है।
'समास के भेद '
समास के मुख्य सात भेद है :-
1.द्वन्द समास 2.द्विगु समास 3.तत्पुरुष समास 4.कर्मधारय समास 5.बहुव्रीहि समास 6.अव्ययीभाव समास 7.नत्र समास
1.द्वंद समास :- इस समास में दोनों पद प्रधान होते है,लेकिन दोनों के बीच 'और' शब्द का लोप होता है। जैसे - हार-जीत,पाप-पुण्य ,वेद-पुराण,लेन-देन ।
2.द्विगु समास :- जिस समास में पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है,उसे द्विगु समास कहते है। जैसे - त्रिभुवन ,त्रिफला ,चौमासा ,दशमुख
3.तत्पुरुष समास :- जिस समास में उत्तर पद प्रधान होता है। इनके निर्माण में दो पदों के बीच कारक चिन्हों का लोप हो जाता है। जैसे - राजपुत्र -राजा का पुत्र । इसमे पिछले पद का मुख्य अर्थ लिखा गया है। गुणहीन ,सिरदर्द ,आपबीती,रामभक्त ।
4.कर्मधारय समास :- जो समास विशेषण -विशेश्य और उपमेय -उपमान से मिलकर बनते है,उन्हें कर्मधारय समास कहते है। जैसे -
1.चरणकमल -कमल के समानचरण ।
2.कमलनयन -कमल के समान नयन ।
3.नीलगगन -नीला है जो गगन ।
2.कमलनयन -कमल के समान नयन ।
3.नीलगगन -नीला है जो गगन ।
5.बहुव्रीहि समास :- जिस समास में शाब्दिक अर्थ को छोड़ कर अन्य विशेष का बोध होता है,उसे बहुव्रीहि समास कहते है। जैसे -
घनश्याम -घन के समान श्याम है जो -कृष्ण
दशानन -दस मुहवाला -रावण
6.अव्ययीभाव समास :- जिस समास का प्रथम पद अव्यय हो,और उसी का अर्थ प्रधान हो,उसे अव्ययीभाव समास कहते है। जैसे - यथाशक्ति = (यथा +शक्ति ) यहाँ यथा अव्यय का मुख्य अर्थ लिखा गया है,अर्थात यथा जितनी शक्ति । इसी प्रकार - रातों रात ,आजन्म ,यथोचित ,बेशक,प्रतिवर्ष ।
7.नत्र समास :- इसमे नही का बोध होता है। जैसे - अनपढ़,अनजान ,अज्ञान ।
NOW EXAMINE YOURSELF
1. किस शब्द में द्विगु समास है ? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 बूंदी)
(अ) त्रिकाल (ब) प्रेममग्न
(स) कृतज्ञ (द) कामचोर
2. किस शब्द में तत्पुरुष समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 बूंदी)
(अ) निडर (ब) लम्बोदर
(स) तुलसीकृत (द) सज्जन
3. ‘अन्याय’ में कौन-सा समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 बूंदी)
(अ) तत्पुरुष (ब) द्विगु
(स) अव्ययीभाव (द) द्वन्द्व
4. ‘आशातीत’ में कौन-सा समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 बूंदी)
(अ) बहुब्रिही (ब) द्वन्द्व
(स) द्विगु (द) तत्पुरुष
5. ‘यावज्जीवन’ में कौन-सा समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 जयपुर)
(अ) तत्पुरुष समास (ब) अव्ययीभाव समास
(स) बहुब्रिही समास (द) द्वन्द्व समास
6. किस क्रम में बहुब्रिही समास का उदाहरण नहीं है-
(पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 जयपुर)
(अ) सिंहवाहिनी (ब) हिरण्यगर्भ
(स) वसुंधरा (द) देशवासी
7. कौन-सा क्रम सही नहीं है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 जयपुर)
(अ) कर्मनिष्ठ - अधिकरण तत्पुरुष समास (ब) पुरुषोत्तम - बहुब्रिही समास
(स) आपादमस्तक – अव्ययीभाव समास (द) मंदबुद्धि – कर्मधारय समास
8. किस क्रम में कर्मधारय समास का उदाहरण है-
(पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 जयपुर)
(अ) शुभागमन (ब) मालगाडी
(स) अनभिज्ञ (द) मुनिश्रेष्ठ
9. ‘निर्विकार’ में कौन-सा समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 पाली)
(अ) द्वन्द्व (ब) द्विगु
(स) अव्ययीभाव (द) बहुब्रिही
10. ‘वज्रदेह’ में कौन-सा समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 पाली)
(अ) द्वन्द्व (ब) कर्मधारय
(स) तत्पुरुष (द) द्विगु
Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment