भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक एवं व्याख्याता के निम्नलिखित पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आॅनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पदों का विवरण नीचे की तालिका में दर्शित हैः-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर
विज्ञापन क्रमांक 03/2015/परीक्षा/दिनांक 09/07/2015
सहायक प्राध्यापक (ASSISTANT PROFESSOR) (इंजीनियरिंग महाविद्यालय) : 94
वेतनमान- रु.15600-39100/- ग्रेड वेतन रु.6000/-
आवश्यक शैक्षणिक अर्हताः- पद क्रमांक (1) सिविल (2) इलेक्ट्रिकल (3) इलेक्ट्राॅनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन (4) सूचना प्रौद्यौगिकी (5) मैकेनिकल (6) माइनिंग विषय के लिए संबंधित (Relevant) संकाय में बी.ई./बी.टेक और एम.ई./एम.टेक में प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष चाहे बी.ई./बी. टेक और एम.ई./एमटेक में से कोई भी हो।
व्याख्याता (LECTURER) (पाॅलीटेक्निक संस्था) : 444
वेतनमान:- रु.15600-39100/- ग्रेड वेतन रु. 5400/- (स्नातक उपाधि धारण करने वाले आवेदक हेतु)
रु.15600-39100/- ग्रेड वेतन रु. 6000/- (स्नातकोत्तर उपाधि धारण करने वाले आवेदक हेतु)
आवश्यक शैक्षणिक अर्हताः- पद क्रमांक (1) सिविल (2) कम्प्यूटर साईंस (3) इलेक्ट्रिकल (4) इलेक्ट्राॅनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन (5) सूचना प्रौद्यौगिकी (6) मैकेनिकल (7) मेटलर्जी (8) माइनिंग (9) इंस्ट्रूमेंटेशन (10) केमिकल विषय के लिएरू- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयध्संस्था से इंजीनियरिंगध्प्रौद्योगिकी की प्रासंगिक शाखा में प्रथम श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा समकक्ष, यदि अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयध्संस्था से इंजीनियरिंग प्रौद्यौगिकी में स्नातकोत्तर उपाधि है तो स्नातक या स्नातकोत्तर किसी एक स्तर पर प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष योग्यता अपेक्षित है।
अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2015 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ के स्थानीयध्मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 30 वर्ष के स्थान पर 35 वर्ष होगी।
आॅनलाईन आवेदन हेतु आवेदन शुल्क - छत्तीसगढ़ के मूलध्स्थानीय निवासी, जो कि छत्तीसगढ़ के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) की श्रेणी में आते हैं एवं निःशक्तता से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए रूपये 300/- (रूपये तीन सौ) तथा शेष सभी श्रेणी के लिए एवं छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए रुपये 400/- (रूपये चार सौ) आवेदन शुल्क देय होगा।
आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 20/07/2015 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 18/08/2015 रात्रि 11:59 बजे तक।
No comments:
Post a Comment