Monday, 27 July 2015

UKPSC Vacancy 2015-2016 Apply Online 06 LEGAL DRAFTER, TRANSLATOR AND REVIEWER

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,  
गुरूकुल कांगड़ी, हरिद्वार-249404

विज्ञापन संख्या -: ए-2/ई-2/2015-16 

विधि आलेखक समूह-ग : 02 
वेतनमान : (9300-34800) ग्रेड पे-4200 

अनुवादक समूह-ग : 02
वेतनमान : (9300-34800) ग्रेड पे-4200

पुनरीक्षक समूह-ग : 02
वेतनमान : (9300-34800) ग्रेड पे-4200 

आयु:- आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2015 है। इस तिथि को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी की आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात  अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 1973 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 1994 के बाद का नहीं होना चाहिए, परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गो तथा अन्य ऐसी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के मामले में जिन्हें सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किया जाए, अधिकतम आयु उतनी बढ़ाई जायेगी जैसा कि विहित किया जाए। 

अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि आॅनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि अर्थात् दिनांक 06.08.2015 तक अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएंए वं अन्य अर्हताएं अवश्य धारित करते हों। 

आॅनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने के पश्चात् उसके प्रिंटआउट के साथ स्वप्रमाणित प्रमाण पत्रों (आवेदन पत्र में दावित शैक्षिक योग्यता/अनुभव/आरक्षण सम्बन्धी) की छायाप्रति भी निर्धारित तिथि 20.08.2015 तक आयोग कार्यालय को प्रेषित किया जाना अनिवार्य है। प्रिंटआउट की प्रति (वांछित अभिलेखों के साथ) उपलब्ध न कराये जाने पर आवेदन मान्य नहीं होगा। 

आवेदन कैसे करें:- इच्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

शुल्क:- अनारक्षित (सामान्य)/उत्तराखण्ड के अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी, उत्तराखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क रू0 150/- तथाउत्तराखण्ड के अनुसूचितजाति, उत्तराखण्ड के अनुसूचित जनजाति/विकलांग/पूर्व सैनिक श्रेणी आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित शुल्क रू0 60/- हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियाँ :
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 22.07.2015
आॅनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि -: 06.08.2015 (समय रात्रि 11.59.59 तक)
परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि -: 12.08.2015
आवेदन पत्र की प्रिंटआउट एवं स्वप्रमाणित प्रमाण पत्रों की
छायाप्रति आयोग कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि: 20.08.2015

No comments:

Post a Comment