Wednesday 22 July 2015

CSBC Vacancies 2015-2016 Apply Online

बिहार गजट, असाधारण अंक (सं0 पटना 192) में प्रकाषित निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की अधिसूचना संख्या-889, दिनांक- 21 फरवरी, 2014 द्वारा निर्गत ‘‘बिहार उत्पाद सिपाही सम्वर्ग (भर्ती एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2014’’ एवं बिहार गजट, असाधारण अंक (सं0 पटना 681) में प्रकाषित निबंधन,
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की अधिसूचना संख्या-3442, दिनांक- 12 अगस्त, 2014 द्वारा निर्गत शुद्धि-पत्र में वर्णित प्रावधान के आलोक में केन्द्रीय चयन पर्ष द द्वारा उक्त रिक्तियों के विरूद्ध भर्ती की प्रक्रिया की जायेगी । उक्त अधिसूचनाएॅं पर्षद की वेबसाईट पर उपलब्ध
हैं ।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ),
श्री साईं तारा काॅम्पलेक्सर्, आइ 0ए0एस0 काॅलनी, जवाहरलाल नेहरू मार्ग,
पटना-801503

विज्ञापन संख्या-01/2015 

सिपाही : 831 
वेतनमान : Rs.5200-20200 ग्रेड पे 2000/-

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता:- दिनांक 01.01.2015 अथवा इसके पूर्व किसी भी राज्य शासन / केन्द्रीय शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड / पर्षद से इण्टरमीडिएट (10+2) परीक्षा में उत्र्तीण अथवा समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए ।

अभ्यर्थियों की उम्र (दिनांक 01 जनवरी 2015 को) :  अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष ।

आॅनलाइन आवेदन-पत्र:- उत्पाद सिपाही के पद पर चयन हेतु आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरने की पद्धति अपनायी गयी है । दिनांक-20.07.2015 (सोमवार) से आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी । विहित पद्धति एवं प्रक्रिया के संबंध में वेबसाईट -& www.csbc.bih.nic.in पर विस्तार से बताया गया है । सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित मूल्य पर (परीक्षा शुल्क के रूप में) आॅनलाइन आवेदन-पत्र का क्रय करना होगा । आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरने की पद्धति में आवेदन-पत्र के मूल्य को आॅनलाइन भुगतान के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा ।

अत्यन्त पिछड़ा वर्ग , पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आॅनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 450/- (चार सौ पचास) रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आॅनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 200/- (दो सौ) रूपये निर्धारित
किया गया है । 

आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अन्तिम तिथि:- आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि-28.08.2015 (षुक्रवार) निर्धारित है एवं इसमें कोई विस्तार नहीं किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment