Saturday, 30 January 2016

मोदी सरकार का एक बेहतरीन कदम - 55 वर्ष से अधिक उम्र के अफसरों का कामकाज परखेगी सरकार दूसरा अगर मोदी जी भ्रस्टाचार /पक्षपात पर जीरो टॉलरेंस अपनाते हैं, तो यह सोने पे सुहागा होगा

मोदी सरकार का एक बेहतरीन कदम - 55 वर्ष से अधिक उम्र के अफसरों का कामकाज परखेगी सरकार 
दूसरा अगर मोदी जी भ्रस्टाचार /पक्षपात  पर जीरो टॉलरेंस अपनाते हैं, तो यह सोने पे सुहागा होगा 






यह देश युवाओं का देश है खुद मोदी जी कहा करते हैं , आजका युवा कम्यूटर तकनीकी ज्ञान में कहीं आगे है और अधिकांश युवा बेरोजगार है ।
इस युवा शक्ति का समुचित लाभ उठाया जाना चाहिए ।

बिल गेट्स , नारायण मूर्ती , मार्क जुकरबर्ग, अलबर्ट आइंस्टीन  इत्यादि तमाम व्यक्तियों ने युवा काल में ही उच्च प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किये ।
बिल गेट्स , नारायण मूर्ती इत्यादि ने स्वेच्छा से ही अपने स्वयं के बनाये उद्योग से सेवा निवृति ले ली थी । 
लेकिन हालात ये हैं की हमारे देश के नौकरशाह जो सबसे ऊंची तनख्वाह ले रहे हैं उम्र दराज होने के बाद भी अच्छा काम काज नहीं कर रहे हों तो नए लोगो को मौका दिया जाना चाहिए

साथ ही देश की युवा शक्ति का भी भरपूर उपयोग लेने के लिए इनको अधिक से अधिक सरकारी कामकाज में लिया जाना चाहिए 

No comments:

Post a Comment